केरल के कासरगोड में कोरोना वायरस का तीसरा मामला पाया गया है. मरीज को उपचार के लिए कासरगोड के कंजांगड़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल मरीज की हालत स्थिर बताई जा रही है. यह मरीज हाल ही में चीन के वुहान से लौटा था. इस बात की पुष्टि केरल के स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने की है.
स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा के मुताबिक तीसरे मरीज की हालत अभी स्थिर है. उन्होंने कहा, ‘सभी 3 मरीजों का इलाज आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है. उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. 2 फरवरी को 104 नमूनों का परीक्षण किया गया था, जिनमें से केवल 3 ही पॉजिटिव पाए गए हैं.’ शैलजा ने कहा, ‘कुल 1999 लोग हाल ही में प्रभावित देश चीन से लौटे हैं. इनमें से 1924 लोगों के ऊपर उनके घर पर ही निगरानी रखी जा रही है और बाके के 75 लोगों की अस्पतालों में निगरानी की जा रही है.’ बता दें, पहला मामला 30 जनवरी को केरल के त्रिशूर जिले से सामने आया था. इसके बाद 2 फरवरी को अलाप्पुझा में कोरोना वायरस का दूसरा मामला सामने आया. दोनों मरीजों की पहचान चीन के वुहान से लौटे छात्रों के रूप में की गई. पहले 2 रोगियों ने केरल लौटने के बाद अपनी यात्रा के बारे में भी बताया था.