हूबेई: चीन में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के बारे मे दुनिया का बताने वाले डॉक्टर की मौत हो गई है। वुहान सेंट्रल अस्पताल में डॉक्टर ली वेनलियाङ्ग की Coronavirus की चपेट में आने से मृत्यु हुई है। अस्पताल द्वारा ली की मौत की पुष्टी करते हुए बयान में कहा गया है कि हमारे अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ ली वेनलियाङ्ग को Coronavirus महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपने काम के दौरान दुर्भाग्य से Coronavirus से संक्रमित होने से मौत हो गई है। ली की मौत की खबर मिलते ही चीनी लोगों ने डॉक्टर को श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया।
पिछले साल दिसंबर में ली ने अपने मेडिकल स्कूल के पूर्व छात्रों को वुहान में एक SARS जैसी बीमारी से प्रभावित रोगियों के बारे में जानकारी दी। उनके द्वारा दी गई जानकारी के बाद स्थानीय पुलिस ने उन्हे गलत टिप्पणी करने से रोकने के लिए कहा था। जानकारी के लिए बता दें कि दुनियाभर में तेजी से Coronavirus के रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है। अकेले चीन में 31,000 से अधिक मामलों के साथ दुनिया भर में 638 लोग इस वायरस के कारण मारे गए हैं।