नई दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने पुरे परिवार के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंच कर अपना वोट डाला है। इस दौरान उनके साथ पत्नी, मां और बेटा मौजूद थे। वोट डालने से पहले केजरीवाल ने पैर छूकर अपने मातापिता का आशीर्वाद लिया। इसके बाद वो मतदान केंद्र पहुंचे। उन्होंने अपने आवास से कुछ मिनटों की दुरी पर परिवाहन विभाग मतदान केंद्र मे जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
वोटिंग के बाद मीडिया से बात करते हुए सीएम ने कहा कि जिसके सर पे मां-बाप का हाथ हो, उसके साथ ईश्वर स्वयं होते हैं। वोटिंग से पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे हनुमान जी का आशीर्वाद मिला है। वहीं, पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि हमारी जीत पक्की है। 5 साल में हमारे सामने बड़ी चुनौतियां रहीं, हमने हर चुनौती का डटकर सामना किया। हम पूरी तरह जीत के लिए आश्वस्त हैं।