नई दिल्ली : चांदनी चौक से कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा ने आम आदमी पार्टी के एक कार्यकर्ता को थप्पड़ मारने की कोशिश की है. दरअसल, चांदनी चौक के मजनू के टीले के मतदान केंद्र 126 से 133 पर अलका लांबा और आप कार्यकर्ता के बीच नोकझोक हुई. इस दौरान अलका लांबा ने आरोप लगाया कि आप कार्यकर्ता ने उनके बेटे के बारे में टिप्पणी की.
#DelhiElections2020 : कांग्रेस नेता अलका लाम्बा @LambaAlka की एक युवक के साथ झड़प. चाँदनी चौक की घटना. अलका ने युवक को थपड मरने की कोशिश. अभद्र टिपण्णी करने का आरोप. #DelhiAssemblyElections #DelhiElectionswithHwNews pic.twitter.com/y4HbNeYW6X
— HW News Hindi (@hwnewsnetwork) February 8, 2020
इससे नाराज होकर अलका लांबा ने आप कार्यकर्ता को थप्पड़ मारने की कोशिश की, हालांकि उसे लगा नहीं. इसके बाद कांग्रेस और आप कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए. पुलिस ने बीच बचाव किया. इस घटना के बाद अलका लांबा ने कहा कि आप कार्यकर्ता ने मेरे बेटे के बारे में आपत्तिजनक बयान दिया था,