hindi hindi top4-3

केरल : बजट के कवर पेज पर गांधी के हत्या की फोटो, विवाद

तिरुवनन्तपुरम : केरल सरकार द्वारा बजट के कवर पेज पर छापी गयी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी फोटो को लेकर विवाद शुरू हो गया है, दरअसल, केरल सरकार ने बजट की कॉपी के उपर महात्मा गांधी के हत्या वाली तस्वीर को छाप दिया है। इस मुद्दे पर बीजेपी ने केरल सरकार की आलोचना की है। वहीं, केरल के Finance मिनिस्टर टीएम थॉमस आइजाक ने इसे सही ठहराया है। उन्होने कहा की, ‘हम बापू की हत्या करने वाले को नहीं भूलेंगे’।

बजट के कवर पेज गांधी की तस्वीर छापने पर CPM नेता एमबी राजेश ने कहा कि ‘ऐसे में जबकि गांधी जी की हत्या का जश्न मनाया जा रहा हो, तब यह बहुत जरूरी हो जाता है।’ उन्होंने कहा कि ‘हम एक बार फिर देश को लोगों को यह दिलाना चाहते हैं कि महात्मा ने हमारे लिए कितना बड़ा त्याग किया था।’

वहीं बीजेपी नेता टॉम वड्डक्कन ने कहा, ‘कौन लोग हैं जो महात्मा गांधी की हत्या का जश्न मना रहे हैं। सरकार ने यह किस मंसूबे के तहत किया है। गांधी जी की हत्या के समय की तस्वीर छाप कर आप यह याद दिला रहे हैं कि किस तरह से इस सरकार में लोगों की हत्या की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *