hindi hindi top4-2

मनोज तिवारी फिर बोले- 48+

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान खत्म होते ही सारे एग्जिट पोल आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं। वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने एक बार फिर दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया है। तिवारी ने न्यूज एजेंसी से कहा कि बीजेपी 48+ सीट के साथ सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने तर्क दिया कि, ‘ये एग्जिट पोल तीन बजे तक का है, उसके बाद 7:30 बजे तक वोटिंग हुई’. उन्होंने AAP पर भी निशाना साधा। मनोज तिवारी ने कहा, ‘आप वाले क्यों परेशान हो रहे हैं, उनको तो एग्जिट पोल 44 सीटें दे रहा है, फिर भी उनकी सांस उल्टी चल रही हैं। अभी से इनको ईवीएम को दोष देने की बेचैनी बनी हुई है.

इससे पहले शनिवार को चुनाव खत्म होते ही राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक वीडिया ट्वीट कर पूछा, ‘चुनाव आयोग इस घटना का संज्ञान ले। ये किस जगह EVM उतारी जा रही हैं। आस पास तो कोई सेंटर है नहीं.’ आप नेता गोपाल राय ने भी आरोप लगाया कि बाबरपुर के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में एक कर्मचारी EVM के साथ पकड़ा गया है। संजय सिंह और गोपाल राय ने बताया कि आप के कार्यकर्ता अब 11 फरवरी तक स्ट्रांग रूम के बाहर बैठ कर निगरानी भी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *